शारिक मछली बोला- ड्रग्स-लव जिहाद की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, भाजपा नेता मुझे फंसा रहे हैं

Edited By meena, Updated: 30 Jul, 2025 05:48 PM

shariq machli bjp leaders are implicating me in drugs and love jihad

खुद को भाजपा नेता बताने वाले शारिक मछली के करोड़ों के साम्राज्य को बुधवार सुबह बुलडोजर से तबाह कर दिया गया...

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बहुचर्चित ड्रग्स लव जिहाद पेडलर के मुख्य आरोपी शाहवर के भाई शारिक मछली के खिलाफ शासन प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरु कर दी है। खुद को भाजपा नेता बताने वाले शारिक मछली के करोड़ों के साम्राज्य को बुधवार सुबह बुलडोजर से तबाह कर दिया गया। उसके हथाईखेड़ा-कोकता में स्थित 6 ठिकानों पर बुलडोजर एक्शन शुरू किया गया। इस कार्रवाई से पहले शारिक मछली ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह खुद को निर्दोष बता रहा है। इतना ही नहीं शारिक भाजपा नेताओं पर उसे फंसाने के आरोप लगाता नजर आ रहा है।

PunjabKesari

वीडियो में शारिक हाथ जोड़कर पुलिस और प्रशासन से गुहार लगाते हुए स्वयं पर लगे योन शोषण के आरोपों की जांच निष्पक्ष तरीके से कराने की मांग कर रहा है। शारिक ने कहा कि मेरे परिवार ने 40 सालों तक बीजेपी की सेवा की। लेकिन पार्टी के ही लोग मेरे खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं। मुझे फंसाया जा रहा है, मैं और मेरा परिवार निर्दोष है। बता दें कि शारिक का भाई शाहवर मछली और भतीजा यासीन ड्र्ग्स तस्करी और लव जिहाद मामले में पहले ही जेल में हैं।

इससे पहले बुधवार सुबह यासीन और शाहवर मछली के अवैध ठिकानों पर बुलडोजर चलाया गया है। इस कार्रवाई के दौरान देहात एसपी, एसडीएम सहित 15 से 20 जेसीबी और 200 जवानों का पुलिस बल मौजूद रहा। कार्रवाई में पुलिस ने करीब 50 करोड़ की जमीन को खाली कराया है। बता दें कि पुलिस ने जिला प्रशासन से यासीन और शाहवर के परिवार की संपत्ति की जानकारी मांगी थी। रिपोर्ट में कई अवैध कब्जे की जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई की गई है। ड्रग्स पैडलर चाचा भतीजा पर ड्रग तस्करी के अलावा महिलाओं के यौन शोषण और युवकों की बेरहमी से पिटाई के साथ अड़ीबाजी के आरोप थे। पुलिस ने कुछ दिन पहले दोनों आरोपियों का जुलूस भी निकाला था।

PunjabKesari

ये है पूरा मामला

कुछ दिन पहले मादक पदार्थ एमडी (मेथेड्रोन) की तस्करी के मामले में सैफुद्दीन, आशू उर्फ शाहरूख, यासीन उर्फ मिंटू और शावर उर्फ मछली पकड़े गए थे। यासीन मछली भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के बाहर एक बड़े कॉम्प्लेक्स में स्थित दो पबों में डीजे का काम करता था। इसी की आड़ में यासीन पबों में ड्रग्स का काला खेल चलाता था। पब में पार्टियों में आने वाले युवकों, खासकर हाई प्रोफाइल लड़कियों को यासीन फ्री में नशा देकर पहले आदी बनाया था। बाद में फिर बेहोशी की हालत में इन युवतियों के साथ दुष्कर्म करता था। पुलिस को यासीन के मोबाइल में कई वीडियो भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि मामले में मछली यासीन को लड़कियां उपलब्ध करवाता था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!