Edited By Himansh sharma, Updated: 07 Aug, 2025 02:57 PM

भोपाल जिले के कोहेफिजा इलाके में घरेलू नौकरानी द्वारा सोने के जेवरात चोरी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
भोपाल। (इजहार खान): मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के कोहेफिजा इलाके में घरेलू नौकरानी द्वारा सोने के जेवरात चोरी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नौकरानी और नागपुर से उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और करीब 6 लाख रुपये मूल्य के 7 तोला सोने के जेवर बरामद कर लिए हैं।
बॉयफ्रेंड को भोपाल बुलाकर दिए थे जेवर
आरोपी नौकरानी तान्या भार्गव ने अपने नागपुर निवासी बॉयफ्रेंड आशीष तोरण को भोपाल बुलाकर चोरी किए गए जेवरात उसे सौंप दिए थे। जब फरियादी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, तो पुलिस ने जांच करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया।
फरियादी यासिर अहमद की शिकायत पर मामला दर्ज
यह मामला ब-127, हाउसिंग कॉलोनी, कोहेफिजा निवासी यासिर अहमद की शिकायत पर दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि घर से दो चूड़ियां, चार कंगन समेत करीब 7 तोला सोने के जेवर चोरी हो गए थे।