Edited By Himansh sharma, Updated: 18 Aug, 2025 05:00 PM

लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने सोमवार को राजधानी भोपाल में एक सहायक ग्रेड-1 अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
भोपाल। लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने सोमवार को राजधानी भोपाल में एक सहायक ग्रेड-1 अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त टीम के अनुसार आवेदिका उषा दाभीरकर (60), निवासी छिंदवाड़ा, वाणिज्य कर कार्यालय में सहायक ग्रेड-2 पद पर पदस्थ हैं। उनके जाति प्रमाणपत्र की जांच आयुक्त, अनुसूचित जाति विकास कार्यालय राजीव गांधी भवन, भोपाल में लंबित थी।
जांच दबाने के एवज में आरोपी जीवनलाल बरार (61), सहायक ग्रेड-1, ने 5 लाख की मांग की थी। सोमवार को आवेदिका ने पहली किस्त के रूप में एक लाख आरोपी के घर मकान नंबर G-21, प्रशासनिक अकादमी के सामने, पंचशील नगर, भोपाल पर दिया।
उसी समय लोकायुक्त टीम ने छापा मारकर बरार को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धारा 7, 13(1)(B) और 13(2) के तहत केस दर्ज किया गया है।