Edited By Himansh sharma, Updated: 18 Aug, 2025 01:31 PM

छापे के दौरान जुआ अड्डे का संचालन करने वाला सरगना एजाज अली मौके से भागने में सफल हो गया।
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल के टीला जमालपुरा थाना पुलिस ने रविवार- सोमवार की दरमियानी रात हरि मजार इलाके में छापामार कार्रवाई कर हाई प्रोफाइल जुआ संचालित करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। इस दौरान पुलिस ने आठ आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी मूल रूप से होशंगाबाद जिले के रहने वाले हैं और विशेष रूप से जुआ खेलने भोपाल पहुंचे थे। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों की स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की। गाड़ी की तलाशी में भारी मात्रा में अवैध शराब और एक अवैध हथियार बरामद हुआ। पकड़े गए सभी आरोपी पुराने अपराधी बताए जा रहे हैं।
टीआई डीपी सिंह ने जानकारी दी कि कुख्यात अपराधी मनीष नांदेड़ अपने सात साथियों के साथ भोपाल आया था। पुलिस को इसकी सूचना मुखबिर के जरिए मिली थी। सूचना पुख्ता होते ही टीम ने इलाके की घेराबंदी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मनीष और उसके साथियों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सरगना एजाज अली फरार
छापे के दौरान जुआ अड्डे का संचालन करने वाला सरगना एजाज अली मौके से भागने में सफल हो गया। बताया जा रहा है कि उसी ने होशंगाबाद और बाबई से बदमाशों को जुआ खेलने बुलाया था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से करीब 1.75 लाख रुपये नकद भी जब्त किए हैं। फिलहाल फरार सरगना की तलाश जारी है।