Edited By Himansh sharma, Updated: 10 Aug, 2025 11:00 AM

मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के बिलखिरिया थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के बिलखिरिया थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां बीबीए की छात्रा ने अपने ही कॉलेज के सहपाठी पर दुष्कर्म और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने 2022 से विवाह का झांसा देकर अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया।
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार रात आरोपी अभिषेक अपने दो दोस्तों अनुराग और आदित्य के साथ शराब पीकर पीड़िता के घर आ धमका। इस दौरान उन्होंने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि अभिषेक ने छात्रा को अपने साथ जाने के लिए दबाव बनाया, और मना करने पर उसकी तथा उसकी मां की पिटाई कर दी।
शोर-शराबा सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने स्थिति संभाली। घटना के बाद पीड़िता ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
थाना प्रभारी उमेश चौहान ने बताया कि पीड़िता की उम्र 21 वर्ष है और वह एक निजी कॉलेज में बीबीए की पढ़ाई कर रही है, जबकि आरोपी अभिषेक भी उसी कॉलेज में छात्र है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।