Edited By Vikas Tiwari, Updated: 18 Aug, 2025 05:10 PM

देशभर में वोट चोरी का मुद्दा सियासत का सबसे बड़ा केंद्र बन चुका है। कांग्रेस लगातार सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साध रही है। इसी बीच रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सांसद ने खुद...
रीवा: देशभर में वोट चोरी का मुद्दा सियासत का सबसे बड़ा केंद्र बन चुका है। कांग्रेस लगातार सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साध रही है। इसी बीच रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सांसद ने खुद स्वीकार किया कि रीवा जिला वोट चोरी के मामलों के लिए कुख्यात रहा है।
बीजेपी सांसद ने किया बड़ा दावा
जनार्दन मिश्रा ने कहा कि अगर कांग्रेस एक घर में 80 वोटर होने को वोट चोरी मानती है, तो रीवा में इससे कहीं ज्यादा बड़े मामले सामने आए हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि एक ही कमरे में 1100 वोटर तक दर्ज मिले थे। मिश्रा ने याद दिलाया कि वर्ष 2003 में विधानसभा चुनाव से पहले जारी हुई वोटर लिस्ट में यह मामला सामने आया था। यह खुलासा मनगवां विधानसभा सीट से जुड़ा था, जहां एक कमरे में हजार से ज्यादा वोटर दर्ज पाए गए थे।
कांग्रेस की सरकार के दौरान हुआ था मामला
आपको बता दें कि उस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री थे। इस मुद्दे पर भाजपा ने जमकर विरोध किया और मामला इतना बड़ा हुआ कि केंद्र सरकार तक को दखल देना पड़ा। बाद में फर्जी वोटरों के नाम लिस्ट से हटाए गए।
राजनीतिक समीकरण पर पड़ा असर
इस खुलासे का सीधा असर चुनाव परिणामों पर पड़ा। मनगवां सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी चुनाव हार गए, जबकि भाजपा के गिरीश गौतम ने जीत दर्ज की। इतना ही नहीं, कांग्रेस के कई बड़े नेता हार गए और अंततः उमा भारती के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनी।
वोट चोरी पर कांग्रेस-भाजपा में तकरार तेज
आज जब कांग्रेस वोट चोरी का मुद्दा बार-बार उठा रही है, तो जनार्दन मिश्रा के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच नए सिरे से जुबानी जंग शुरू हो गई है। जीतू पटवारी ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ये रीवा से भाजपा सांसद हैं, जनार्दन मिश्रा! जो कह रहे हैं, कि वोटर लिस्ट धांधली में रीवा सबसे बड़ा उदाहरण है! एक कमरे में 1000 वोट थे, 1100 वोट निकले थे! इसकी जांच उन्होंने खुद की थी!