महिला BJP सांसद को नड्डा की बैठक में जाने से रोका, अभद्रता के बीच टूट गया चश्मा, भाजपा कार्यालय में मचा बवाल

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 25 Aug, 2025 02:52 PM

female bjp mp prevented from entering nadda s meeting glasses broken amid indec

जबलपुर के भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को उस समय हंगामा मच गया, जब राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि के साथ अभद्रता की घटना हुई। जानकारी के अनुसार, बैठक में शामिल होने पहुंचीं सांसद सुमित्रा को अंदर जाने से रोक दिया गया। इसी दौरान सुरक्षा गार्ड और...

जबलपुर (विवेक तिवारी): जबलपुर के भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को उस समय हंगामा मच गया, जब राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि के साथ अभद्रता की घटना हुई। जानकारी के अनुसार, बैठक में शामिल होने पहुंचीं सांसद सुमित्रा को अंदर जाने से रोक दिया गया। इसी दौरान सुरक्षा गार्ड और सांसद के बीच धक्का-मुक्की हो गई।

देखें वीडियो-- 
 

 

 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इस दौरान हुई धक्का-मुक्की में सुमित्रा बाल्मीकि का चश्मा भी टूट गया, जिसके बाद उन्होंने मौके पर ही जोरदार विरोध जताया और हंगामा किया। घटना के चलते भाजपा कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बैठक के बीच अचानक हुए इस विवाद ने सभी को चौंका दिया। फिलहाल पार्टी पदाधिकारी मामले की जानकारी जुटा रहे हैं।

PunjabKesari, Jabalpur News, BJP Office, BJP MP Sumi Sumitra Valmiki, MP BJP, JP Nadda

कई शहरों को सौगात देने जबलपुर पहुंचे BJP अध्यक्ष नड्डा...
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा जबलपुर प्रवास के दौरान श्योपुर और सिंगरौली में नवनिर्मित शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश में स्वास्थ्य ढांचे को और मज़बूत करने के लिए धार, बैतूल, पन्ना और कटनी जिलों में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज निर्माण हेतु अनुबंध भी किए जाएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!