बॉयफ्रेंड के साथ भागने की फ़िराक़ में थी अर्चना तिवारी, इटारसी के आउटर पर ट्रेन से उतरी, 6 अगस्त को करने वाली थी ये कांड…

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 20 Aug, 2025 01:11 PM

archana tiwari had a plan to run away with her lover

मध्यप्रदेश के कटनी जिले की अर्चना तिवारी की गुमशुदगी का राज आखिरकार खुल ही गया। रक्षाबंधन पर अचानक गायब हुईं अर्चना के बारे में जब कोई सुराग नहीं मिला, तो परिवार और पुलिस दोनों ही बेचैन थे। अब जांच में सामने आया है कि वह प्रेम प्रसंग के चलते खुद ही...

कटनी: मध्यप्रदेश के कटनी जिले की अर्चना तिवारी की गुमशुदगी का राज आखिरकार खुल ही गया। रक्षाबंधन पर अचानक गायब हुईं अर्चना के बारे में जब कोई सुराग नहीं मिला, तो परिवार और पुलिस दोनों ही बेचैन थे। अब जांच में सामने आया है कि वह प्रेम प्रसंग के चलते खुद ही लापता हुई थी।

इटारसी आउटर पर छोड़ा ट्रेन का सफर
जांच में खुलासा हुआ कि अर्चना रानी कमलापति स्टेशन पहुंचने से पहले ही इटारसी आउटर पर उतर गई थी। यहां से वह सीधे शुजालपुर पहुंची, जहां उसके प्रेमी सारांश जैन ने उसका इंतजार किया। दोनों करीब दो दिन तक शुजालपुर में साथ रहे और फिर नेपाल के लिए रवाना हो गए।

ये खबर भी पढ़ें- अर्चना केस में बड़ा खुलासा: आरक्षक के कमरे से मिला आपत्तिजनक सामान, पुलिस भी हैरान!

कौन है सारांश जैन..
शुजालपुर निवासी सारांश जैन इंदौर की डोरन कंपनी में नौकरी करता है। उसके पिता सब्जी का ठेला लगाते हैं। पुलिस ने जो सीसीटीवी फुटेज बरामद किए हैं, उनमें अर्चना और सारांश को शुजालपुर में साथ देखा गया है। दिलचस्प बात यह भी है कि इंदौर जाने से पहले अर्चना ने एक नया मोबाइल और नई सिम ली थी, ताकि सिर्फ सारांश से ही संपर्क में रह सके।


6 अगस्त का अधूरा प्लान
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि अर्चना पहले 6 अगस्त को ही यह सब करने वाली थी। लेकिन अचानक उसने प्लान बदल दिया। उस दिन ग्वालियर के आरक्षक राम तोमर ने उसका बस टिकट तक बुक किया था। राम तोमर का लोकेशन इंदौर और दिल्ली दोनों जगह ट्रेस हुआ। GRP ने उसके करीब 10 दोस्तों से पूछताछ भी की। भले ही इस कहानी में राम तोमर का सीधा कनेक्शन नहीं मिला, लेकिन वह कहीं-न-कहीं पूरे घटनाक्रम का अहम किरदार था।

ये खबर भी पढ़ें- हाथी के हमले से किसान की मौत, 6 लाख मुआवजा लेने आ आईं 6 पत्नियां, वनविभाग हैरान, कौन है असली हकदार?

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!