Edited By Desh sharma, Updated: 03 Jan, 2026 01:46 PM

आरक्षण को लेकर ब्राह्मण बेटियों पर दिए बयान को लेकर IAS संतोष वर्मा को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब उनके बचाव में कई संगठन आ गए हैं। SC, ST और OBC संगठनों ने IAS के लिए संयुक्त प्रदर्शन किया है।
(डेस्क) :आरक्षण को लेकर ब्राह्मण बेटियों पर दिए बयान को लेकर IAS संतोष वर्मा को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब उनके बचाव में कई संगठन आ गए हैं। SC, ST और OBC संगठनों ने IAS के लिए संयुक्त प्रदर्शन किया है। बड़वानी में संतोष वर्मा के खिलाफ राज्य सरकार की कार्रवाई के विरोध में इन संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। इन संगठनों ने संतोष वर्मा के खिलाफ हुई कार्रवाई को वापस लेने सहित कई मांगें रखी हैं और चेतावनी दी है कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो प्रदेश भर मेंआंदोलन किया जाएगा।
ओबीसी, जय आदिवासी युवा संगठन, सर्व दलित एकता मंच का प्रदर्शन
संतोष वर्मा के समर्थन के लिए पुराने कलेक्टर कार्यालय के बाहर भारी संख्या में लोग जुटे और उनके खिलाफ कार्रवाई का विरोध किया। इस प्रदर्शन में ओबीसी, जय आदिवासी युवा संगठन, सर्व दलित एकता मंच और आदिवासी समाज संघ के साथ ही कई संगठनों ने मिलकर ये प्रदर्शन किया है।
प्रदर्शनकारियों ने संतोष वर्मा के समर्थन में रैली निकाली और कारंजा चौराहे पर संबोधन भी किया। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने 'आदिवासी अधिकारी पर अत्याचार बंद करो' 'मनुवादी सोच नहीं चलेगी जैसे नारे लगाकर उनका समर्थन किया।
मोहन यादव और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा
इन संगठनों ने नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री मोहन यादव और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपाकर मांगे को पूरा करने की मांग की है। आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ की गई कार्रवाई तत्काल वापस लेने की मांग ज्ञापन में में की गई है।
वही इस मौके पर अजाक्स जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि आदिवासी वर्ग से आने वाले ईमानदार संतोष वर्मा को जान बूझकर निशाना बनाया जा रहा है। संतोष वर्मा के खिलाफ कार्रवाई वंचित वर्ग की आवाज दबाने की कोशिश की है।
इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि अजाक्स अधिवेशन में वर्मा ने सामाजिक समरसता, जाति उन्मूलन, रोटी-बेटी के संबंध और हिंदू एकता को लेकर विचार व्यक्त किए थे। लेकिन शरारती तत्वों ने छोटी सी क्लिप को तोड़-मरोड़कर पेश कर दिया और वीडियो वायरल कर दिया। संतोष वर्मा ने पूरे प्रकरण में माफी भी मांगी थी लेकिन फिर भी कार्रवाई की गई।