पुलिस-परिवार हैरान: अर्चना तिवारी ने खुद लिखी अपनी गुमशुदगी की स्क्रिप्ट, जानिए क्यों किया था ये बड़ा प्लान?

Edited By Himansh sharma, Updated: 20 Aug, 2025 02:40 PM

big revelation about archana tiwari

इंदौर से कटनी के बीच नर्मदा एक्सप्रेस से लापता हुई छात्रा अर्चना तिवारी का रहस्य आखिरकार पुलिस ने सुलझा लिया है।

भोपाल। इंदौर से कटनी के बीच नर्मदा एक्सप्रेस से लापता हुई छात्रा अर्चना तिवारी का रहस्य आखिरकार पुलिस ने सुलझा लिया है। जिस गुमशुदगी को अब तक रहस्यमयी माना जा रहा था, वह दरअसल अर्चना का खुद का रचा हुआ ड्रामा निकला।

शादी से बचने के लिए रची पूरी साज़िश

पुलिस पूछताछ में अर्चना ने खुलासा किया कि वह परिवार की पसंद से शादी नहीं करना चाहती थी। घर में लगातार हो रहे झगड़ों और दबाव से बचने के लिए उसने यह पूरा प्लान बनाया।

ट्रेन में बदले कपड़े, सामान छोड़कर बनाया भ्रम

इंदौर की ट्रेन यात्रा के दौरान उसकी मुलाकात सारांश नामक युवक से हुई थी। दोनों की दोस्ती गहरी हो गई।

हरदा में बैठकर अर्चना और उसके दोस्तों ने पूरा प्लान तैयार किया।

कैब ड्राइवर तेजिंदर ने इसमें अहम रोल निभाया।

ट्रेन यात्रा के दौरान ही अर्चना ने कपड़े बदले और सामान वहीं छोड़ दिया ताकि लगे कि वह ट्रेन से गिर गई है।

दिल्ली से शुजालपुर, फिर हैदराबाद और नेपाल

तेजिंदर को एक पुराने केस में दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया। इस बीच अर्चना ट्रेन से उतरकर सारांश के साथ शुजालपुर पहुँच गई।

दो दिन रुकने के बाद वह हैदराबाद गई।

मामला ज्यादा तूल पकड़ने पर वह नेपाल के काठमांडू पहुँच गई।

सारांश ने खोला राज – अर्चना बोली, “सिर्फ दोस्त है”

पूछताछ में सारांश ने पूरी कहानी बयां कर दी। अर्चना ने भी स्वीकार किया कि उसका सारांश से कोई लव अफेयर नहीं है, वह सिर्फ दोस्त है।

पुलिस आरक्षक पर से हटा शक

जांच में साफ हुआ कि मामले में पुलिस आरक्षक राम तोमर का कोई संबंध नहीं है।

परिजनों को आज सौंपा जाएगा

पुलिस ने बताया कि अर्चना को आज शाम तक परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!