Edited By Desh sharma, Updated: 26 Aug, 2025 02:57 PM

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के एक बयान ने मध्यप्रदेश में तूफान ला दिया है । पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने महिलाओं को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है जिससे बवाल मच गया है । दरअसल जीतू पटवारी ने कहा है कि एमपी की महिलाएं सबसे ज्यादा दारु पीती हैं।
भोपाल: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के एक बयान ने मध्यप्रदेश में तूफान ला दिया है । पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने महिलाओं को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है जिससे बवाल मच गया है । दरअसल जीतू पटवारी ने कहा है कि एमपी की महिलाएं सबसे ज्यादा दारु पीती हैं। यही नहीं लाडली बहनों को लेकर जीतू ने कहा कि वो सबसे ज्यादा नशा कर रही हैं।
जीतू पटवारी के इसी बयान को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जीतू को आड़े हाथों लेते हुए इसे महिलाओं का अपमान बताया है । सीएम मोहने ने नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें जमकर फटकारा है। सीएम यादव ने कहा है कि कांग्रेस ने प्रदेश की लाड़ली बहनों को शराबी बताकर उनका घोर अपमान किया है। जनता इस अपमान का हिसाब चुकाएगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने महिलाओं पर टिप्पणी कर अपनी छोटी मानसिकता को दर्शाया है। यही कांग्रेस का चाल-चरित्र है। उसने कभी महिलाओं का सम्मान नहीं किया। सीएम यादव ने मल्लिकार्जुन खड़गे को माफी मांगने और पटवारी को पद से हटाने की मांग की है।

आपको बता दे कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा था कि मध्यप्रदेश को इस बात का तमगा हासिल है कि यहां की महिलाएं सबसे ज्यादा शराब का सेवन करती हैं। पटवारी के इस बयान पर मोहन यादव ने उन पर जमकर कोसा है । सीएम ने कहा है कि बहनों का यह अपमान मध्यप्रदेश बर्दाश्त नहीं करेगा। आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इस बात को बड़ी बेशर्मी से बताया कि प्रदेश की बहनें सबसे ज्यादा शराब पीती हैं। यह एक तरह से उनकी छोटी मानसिकता है। सीएम मोहन ने कहा कि हरतालिका तीज त्योहार के दिन बहनों का अपमान सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। जनता इस अपमान का पूरा हिसाब चुकाएगी।