MP में जिला अध्यक्ष के स्वागत के बीच कांग्रेस नेता का विवादत बयान, बोले- ‘लाड़ली बहनों को बोरियों में भर देंगे’..

Edited By Vikas Sharma, Updated: 21 Aug, 2025 03:29 PM

controversial statement of congress leader amidst welcoming the district preside

मंच सजा था कांग्रेस के नए जिला अध्यक्ष प्रियव्रत सिंह खीची के स्वागत के लिए, लेकिन स्वागत समारोह उस वक्त विवादों में घिर गया, जब जिला पंचायत सदस्य यशवंत सिंह गुर्जर ने लाड़ली बहना योजना पर टिप्पणी करते हुए ऐसा बयान दे डाला, जिसने पार्टी को बैकफुट पर...

राजगढ़: मंच सजा था कांग्रेस के नए जिला अध्यक्ष प्रियव्रत सिंह खीची के स्वागत के लिए, लेकिन स्वागत समारोह उस वक्त विवादों में घिर गया, जब जिला पंचायत सदस्य यशवंत सिंह गुर्जर ने लाड़ली बहना योजना पर टिप्पणी करते हुए ऐसा बयान दे डाला, जिसने पार्टी को बैकफुट पर ला खड़ा किया। आपको बता दें कि कांग्रेस नेता यशवंत गुर्जर का यह बयान राजगढ़ में नवनियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रियव्रत सिंह खीची के स्वागत समारोह के बाद दिए गए संबोधन के दौरान आया।

‘लाड़ली बहनों को बोरियों में भर देंगे’- कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता यशवंत सिंह गुर्जर ने कहा कि ‘अबकी बार एक साथ जीतेंगे, कहां की लाड़ली बहनें, सबको बोरियों में भर देंगे’, उनका ये बयान मंच से निकलते ही सोशल मीडिया और सियासी गलियारों में आग की तरह फैल गया। बीजेपी नेताओं ने इस बयान को महिलाओं का अपमान बताते हुए कांग्रेस की सोच पर सवाल उठा दिए। पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि ‘यह सिर्फ लाड़ली बहनों का ही नहीं, बल्कि हर महिला का अपमान है। कांग्रेस अपनी मानसिकता बदलने के बजाय माफी मांगे और कार्रवाई करे’।

इसे भी पढ़ें -  Archana Tiwari की ‘धाकड़’ प्रोफाइल.. छात्र राजनीति, वकालत और जज बनने का सपना, बड़े सपनों की बीच शादी बन रही थी रोड़ा!

बैकफुट पर कांग्रेस नेता
बयान तूल पकड़ता देख यशवंत सिंह गुर्जर ने सफाई दी और माफी मांगी। उन्होंने कहा कि मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला गया है। मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। मैं अपनी गलती मानता हूं और माफी मांगता हूं।

बता दें कि मध्य प्रदेश में जहां शिवराज सरकार ने लाड़ली बहना योजना से महिलाओं तक सीधा जुड़ाव बनाया है, वहीं कांग्रेस नेता के ऐसे शब्द चुनावी साल में पार्टी की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। राजगढ़ की इस सभा से निकला विवाद अब प्रदेश की सियासत में नया हथियार बन चुका है, और विपक्ष इसे भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। 

 

इस खबर को भी पढ़ें..-  झुकी नजरें, ताऊ का हाथ थामे खड़ी दिखी अर्चना.. पछतावा या कुछ और? पुलिस ने Archana को परिजनों को सौंपा

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!