वोट चोरी पर बोले BJP MLA रामेश्वर शर्मा.. कांग्रेस अपने अतीत की बदतमीजियों को दूसरों पर थोप रही है

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 19 Aug, 2025 12:29 PM

bjp mla rameshwar sharma spoke on vote theft

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि पहले की कांग्रेस सरकारें वोट चोरी से बनती थीं और निर्वाचन आयोग को पंगु बनाए रखती थीं। उनका कहना है कि भारत में निर्वाचन आयोग की असली पहचान टी.एन. शेषन के कार्यकाल के बाद हुई, उससे पहले लोग आयोग को सरकार का ही हिस्सा मानते थे।

भोपाल (इजहार हसन खान): कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे वोट चोरी के आरोपों पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस पगलागई है… कांग्रेस अपने अतीत को ही दूसरों पर थोप रही है’

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि पहले की कांग्रेस सरकारें वोट चोरी से बनती थीं और निर्वाचन आयोग को पंगु बनाए रखती थीं। उनका कहना है कि भारत में निर्वाचन आयोग की असली पहचान टी.एन. शेषन के कार्यकाल के बाद हुई, उससे पहले लोग आयोग को सरकार का ही हिस्सा मानते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कलेक्टरों से लेकर पूरे सिस्टम का दुरुपयोग किया। आपातकाल का उदाहरण देते हुए शर्मा ने कहा कि इंदिरा गांधी ने हार के बाद न्यायालय के आदेश को भी ठुकरा दिया था, इसलिए कांग्रेस को लोकतंत्र पर उपदेश देने का कोई अधिकार नहीं है।

BJP विधायक शर्मा ने कहा कि ‘कांग्रेस अपने नेताओं की करतूतों को छिपाने और अंदरूनी बगावत से बचने के लिए पहले से ही चुनाव परिणामों पर सवाल खड़े कर माहौल बना रही है। चाहे उमंग सिंगार हों, राहुल गांधी हों या खड़गे जी… सब पराजय के डर से लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे हैं’. बीजेपी विधायक ने यह भी कहा कि कांग्रेस डबल नाम लिखवाने, वोट चोरी और लोकतंत्र को कमजोर करने की जिम्मेदार रही है। उन्होंने कांग्रेसी नेताओं से अपील की कि वे ‘अपनी पागलपंती से लोकतंत्र को शिकार न बनाएं’

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!