Edited By Himansh sharma, Updated: 28 Jul, 2025 02:17 PM

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है।
राजगढ़। (धर्मराज सिंह वर्मा): मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रशासन सतर्क मोड में है। जिले की नदियां और नाले उफान पर हैं, वहीं नेवज नदी में पचोर के पास मोहनपुरा गांव का एक युवक भैंस चराते वक्त बह गया। सूचना पर SDRF की टीम मौके पर पहुंची है और युवक की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
बारिश के चलते राजगढ़ से कालीपीठ, अमरगढ़ किला सहित कई क्षेत्रों का सड़क संपर्क टूट गया है। नेवज नदी, अजनार नदी सहित व अन्य नदीयां,नालों के उफान पर आने से अनेक सड़क मार्ग बंद कर दिए गए हैं। मोहनपुरा डेम के चार गेट खोले गए हैं, जिससे जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। निचली बस्तियों में पानी भरने की स्थिति को देखते हुए दुकानों व मकानों को खाली कराया गया है। नगरपालिका द्वारा मुनादी कर लोगों को सतर्क किया जा रहा है।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है, वहीं पुलिस और होमगार्ड्स की टीमों द्वारा नदी-नालों वाले मार्गों पर बेरिकेट्स लगाकर आवागमन पूरी तरह रोका गया है। वहीं नेशनल हाईवे आगर - मुंबई रोड पर भरी बारिश के चलते लबालब भरे हुए है, तस्वीर में देख सकते है ये है हाईवे रोड़ किस तरह तालाब का रूप ले चुके है।