Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Jul, 2025 06:32 PM

मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने बजाग तहसील में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
डिंडोरी। (दीपू ठाकुर): मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने बजाग तहसील में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर हैं, और कई पुलों पर पानी भरने के कारण शहडोल मार्ग समेत अनेक गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह कट गया है। बारिश और बाढ़ से कई गांवों का सड़क मार्ग से संपर्क टूट गया है। सबसे अधिक प्रभावित बजाग-शहडोल मार्ग है, जहां पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है।
प्रशासन की चेतावनियों के बावजूद, कई लोग जान जोखिम में डालकर उफनती नदियों पर बने पुल पार कर रहे हैं। बाइक सवार, छोटे वाहन और पैदल यात्री बाढ़ के पानी में फंसे पुलों से गुजरते देखे जा सकते हैं।
प्रशासन की अपील
तहसील प्रशासन और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे बाढ़ ग्रस्त इलाकों में अनावश्यक यात्रा न करें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। डिंडौरी कलेक्टर द्वारा आपदा प्रबंधन टीम को अलर्ट पर रखा गया है और संवेदनशील स्थानों पर चौकसी बढ़ा दी गई है।
जरूरत त्वरित कार्रवाई की
बजाग क्षेत्र के ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि वैकल्पिक मार्गों की जल्द व्यवस्था की जाए और बाढ़ ग्रस्त पुलों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती हो ताकि किसी अनहोनी को रोका जा सके।