Edited By meena, Updated: 24 Jul, 2025 08:43 PM

पन्ना नकटी मोड़ के पास एक नाले में नहाते समय 16 वर्षीय एक किशोर की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई...
पन्ना (टाइगर खान) : पन्ना नकटी मोड़ के पास एक नाले में नहाते समय 16 वर्षीय एक किशोर की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। किशोर को जिला अस्पताल लाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस हृदय विदारक घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार, मृतक किशोर छतरपुर जिले के ईशानगर का रहने वाला था। उसका परिवार कुकर और गैस चूल्हा सुधारने का काम करता था और इसी के लिए फेरी लगाकर अपना गुजारा करता था। यह परिवार हाल ही में सिमरिया आया था।
बताया जा रहा है कि बुधवार को सोहेल खान 16 वर्ष नकटी मोड़ के पास एक नाले में नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की और नाले से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी। परिजन और स्थानीय लोग उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पवई रेफर किया गया, किशोर की हालत में कोई सुधार नहीं होने की वजह से उसे आज पन्ना जिला चिकित्सालय भेजा गया। जिला अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।