बड़ी खबर : सरेंडर करने से पहले सौरभ शर्मा गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस ने कोर्ट के बाहर से पकड़ा

Edited By meena, Updated: 28 Jan, 2025 01:08 PM

saurabh sharma arrested by lokayukta

आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल धनकुबेर सौरभ शर्मा को लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है...

भोपाल : भोपाल से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। जहां आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल धनकुबेर सौरभ शर्मा को लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सौरभ शर्मा कोर्ट में सरेंडर करने आया था जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सौरभ शर्मा के वकील ने इसे इलीगल बताया है और शर्मा की जान को खतरा बताया है। बता दें कि इससे पहले सौरभ शर्मा के वकील का बयान आया था कि कल 27 तारीख को सौरभ शर्मा को कोर्ट में हाजिर किया था क्योंकि लोकायुक्त की डायरी नहीं आई थी। इसलिए कोर्ट ने आज उसको उपस्थित होने के लिए कहा था। हम लोग कोर्ट आ गए थे। कोर्ट के बाहर लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं सौरभ शर्मा के वकील राकेश पाराशर ने इस गिरफ्तारी को इलीगल बताया है। उन्होंने कहा कि आवेदन कोर्ट में लगा रहे हैं। कोर्ट को बताया है कि उसकी गिरफ्तारी बाहर की गई है। लोकायुक्त ने कोर्ट के आदेश की अवमानना की है। लोकायुक्त की ड्यूटी है सौरभ को अभी या फिर 24 घंटे के भीतर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में उपस्थित करना होगा। साथ ही मामले में वीडियोग्राफी कराने की मांग की। उन्होंने मांग की कि तीन कॉपी में वीडियोग्राफी कराई जाए एक पुलिस को दी जाए एक सौरभ शर्मा को और एक कोर्ट में पेश की जाए।

सौरभ के वकील राकेश पाराशर ने सौरभ शर्मा की जान को खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि किसी का नाम उसके मुंह से जबरन उगलवायेंगे। वकील ने कहा है कि पूछताछ की रिकॉर्डिंग होनी चाहिए, हमें अदालत पर भरोसा है पुलिस पर नहीं। उन्होंने कहा कि लोकायुक्त ने वाहवाही लूटने के लिए गेट के बाहर से सौरभ को गिरफ्तार कर लिया। अब हम आवेदन लगा रहे हैं कि उसे कोर्ट में पेश किया जाए।

बता दें कि सौरभ शर्मा बीते 40 दिन से जांच एजेंसियों की पहुंच से बाहर था, सौरभ शर्मा पर ED, IT, लोकायुक्त ने जांच की है, सौरभ शर्मा के ठिकानों पर 19 दिसंबर को हुई छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति, सोना-चांदी दस्तावेज बरामद हुए थे जिसके बाद 19 दिसंबर की रात IT विभाग को भोपाल के पास मेंदोरी इलाके में 1 कार में 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश मिला था, जो कार सौरभ शर्मा के करीबी चेतन गौर के नाम पर है, जिसके बाद 27 दिसंबर को ED ने भी सौरभ शर्मा और उसके करीबियों के ठिकानों पर छापा मारकर करोड़ों की नकदी और संपत्ति जब्त की थी। उसी मामले में सौरभ शर्मा आज कोर्ट में पेश हो रहा था पर उसके पहले ही लोकायुक्त पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!