Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Jul, 2025 04:25 PM

भैरव कुंड में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुँचे इंदौर निवासी दो दोस्तों के जीवन की ये आखरी पिकनिक हो गई।
देवास। (एहतेशाम कुरेशी): मध्य प्रदेश के इंदौर से देवास जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र के भैरव कुंड में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुँचे इंदौर निवासी दो दोस्तों के जीवन की ये आखरी पिकनिक हो गई। दरअसल अपने दोस्तों के साथ पानी में नहाने उतरे गौरव कछवाय और 32 वर्षीय विवेक वर्मा की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।
अन्य दोस्तों के शोर मचाने के बाद और मदद मांगने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुँचे, लेकिन दोनों का कोई पता नही चला। पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुँची पुलिस NDRF की टीम और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों के शवों को पानी से बाहर निकाला गया।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेजा गया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है, इस घटना के बाद इंदौर के मूसाखेड़ी में स्थित विवेक के घर और रामकृष्ण कॉलोनी वेलोसिटी स्थित गौरव के घर में मातम छा गया है परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है।