Edited By meena, Updated: 11 Jul, 2025 11:37 AM

कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना अंतर्गत आगरपानी गांव के पास एक बोर ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से...
कवर्धा : कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना अंतर्गत आगरपानी गांव के पास एक बोर ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से उसके परखच्चे उड़ गये। ट्रक के मलबे के पास से चार लोगों के शव मिले और दो लोग गंभीर हालत में मिले हैं। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार सुबह कुछ लोगों ने खाई में ट्रक देखा और कबीरधाम पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद चार शवों को ट्रक के नीचे से निकाला और दो को गंभीर रूप से घायल अवस्था में कुकदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस को आशंका है कि ट्रक के नीचे और भी शव दबे हो सकते हैं।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बोर वाहन मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही था। इसी दौरान कुकदूर थाना क्षेत्र के अगरपानी चाटा में वाहन अनियंत्रित होकर 60 फुट गहरी खाई में गिर गया। सूचना पर पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गया है। घटनास्थल से चार लोगों के शव बरामद किये गये हैं। इसके अलावा दो लोग गंभीर हालत में मिले। वहीं आठ लोग वाहन के नीचे दबे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस को आशंका है कि यह घटना देर रात में हुई होगी।