Edited By Himansh sharma, Updated: 29 Aug, 2025 01:06 PM

मध्य प्रदेश के खंडवा में बीती रात तेज आंधी के साथ बारिश से जनहानि के साथ ही फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा में बीती रात तेज आंधी के साथ बारिश से जनहानि के साथ ही फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है। जिसमें बिजली गिरने से एक 17 वर्षीय किशोर की मौत और तीन घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी हैं। दरअसल घटना खंडवा जिले के पंधाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खरखड़ी की बताई जा रही है। गुरुवार रात को गणेश पंडाल में कुछ भक्त मौजूद थे तभी तेज बारिश शुरू हो गई देखते देखते मौसम तेज आंधी और बिजली की कड़कड़ाहट में बदल गया। इस दौरान बिजली गणेश पंडाल पर गिर गई।
जहां मौजूद सुरेश पिता रूप सिंह बासरे खरखड़ी उसके चपेट में आ गया, जिसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतक के साथ तीन युवक और भी मौजूद थे जिनमें बादल पिता मुन्ना 15वर्ष , बिसेन पिता चमन16वर्ष , बिसेन पिता कैलाश 18 वर्ष सभी निवासी खरखड़ी घायल हो गए जिन्हें सीएचसी पंधाना हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है जिनका इलाज जारी है।
घायल युवक बिशन ने बताया कि गुरुवार रात को गणेश जी की आरती करने के बाद सभी लोग अपने अपने घर चले गए थे। फिर एक दम से मौसम बदला तो हम गणेश पंडाल को ढांकने के लिए वहां पहुंचे इस दौरान अचानक से बिजली गिरी और हम अचेत हो गए अस्पताल में हमें होश आया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।