Edited By meena, Updated: 19 Aug, 2025 07:46 PM

बैतूल जिले के ग्राम लाखापुर में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 8 वर्षीय छात्र की स्कूल बस...
बैतूल (रामकिशोर पवार) : बैतूल जिले के ग्राम लाखापुर में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 8 वर्षीय छात्र की स्कूल बस की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रिंस यादव पुत्र अर्जुन यादव के रूप में हुई है, जो आमला स्थित लाइफ करियर स्कूल में केजी-2 का छात्र था।
हादसा उस समय हुआ जब प्रिंस दोपहर करीब 3 बजे अपने गांव में सड़क पार कर रहा था। उसी दौरान आरडी पब्लिक स्कूल की बस अचानक आई और उसे कुचलते हुए निकल गई। आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चे को संभालने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जांच अधिकारी इरफान कुरैशी ने बताया कि बस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले की विस्तृत जांच जारी है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।