Edited By meena, Updated: 06 Aug, 2025 02:07 PM

भोपाल की बैरसिया पुलिस ने गाड़ियों से डीज़ल चुराने वाले चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है...
भोपाल (इजहार हसन) : भोपाल की बैरसिया पुलिस ने गाड़ियों से डीज़ल चुराने वाले चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। यह गिरोह हाई प्रोफाइल अंदाज़ में बसों से डीज़ल चोरी करता था। ये आरोपी चोरी के लिए आम चोरों की तरह नहीं, बल्कि 15 लाख की महंगी XUV700 कार से आते थे और बड़े आराम से बसों के डीज़ल टैंक खाली कर निकल जाते थे।
5 अगस्त की सुबह हुआ था वारदात का खुलासा
सतगुरु ट्रेवल्स की एक बस बैरसिया बस स्टैंड पर खड़ी थी। सुबह सुपरवाइज़र राजा अली ने देखा कि बस का डीज़ल टैंक खुला पड़ा है। ड्राइवर से पूछताछ की तो सामने आया कि टैंक में भरे 50–60 लीटर डीज़ल को कोई चुरा ले गया है। इसको लेकर एक पुलिस टीम बनाई गई और CCTV खंगालने के साथ मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया। जांच में सामने आया कि चोरी की वारदात XUV700 कार से अंजाम दी गई थी। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन युवकों को धर दबोचा। यह आरोपी अपने साथ कार में कैन जैक और औज़ार भी रखकर लाए थे।
गिरफ्तार आरोपी
1. विजय अहिरवार (28), ग्राम झरखेड़ा, थाना दौराहा, सीहोर
2. राज अहिरवार (19), ग्राम झरखेड़ा, थाना दौराहा, सीहोर
3. संदीप अहिरवार (21), कोलार रोड, पत्रकार बस्ती, टीटी नगर, भोपाल
चोरी में इस्तेमाल हाई-प्रोफाइल सामान बरामद
- महिंद्रा XUV700 कार – 15 लाख
- 50 लीटर डीज़ल – 5,000
- लोहे का जैक – 5,000
कुल बरामद सामान: 15.10 लाख
थाना प्रभारी वीरेंद्र सेन की अगुवाई में चली कार्रवाई
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी वीरेंद्र सेन के साथ उपनिरीक्षक दिलीप जायसवाल और आरक्षक देवेंद्र, मनोज, नरोत्तम, रामसेवक व एनआरएस बबलू राजपूत, इसराइल खान, राहुल सेन की सक्रिय भूमिका रही।पुलिस अब यह भी खंगाल रही है कि कहीं यह गिरोह पहले भी अन्य स्थानों पर डीज़ल चोरी की वारदातों में शामिल तो नहीं रहा है।