Edited By meena, Updated: 08 Aug, 2025 06:55 PM

कटनी जिले के बरही वन परिक्षेत्र अंतर्गत बिछपुरा बीट में बाघ के हमले में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई...
कटनी (संजीव वर्मा) : कटनी जिले के बरही वन परिक्षेत्र अंतर्गत बिछपुरा बीट में बाघ के हमले में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में आतंक और दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है।
कटनी जिले के बरही वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिछपुरा निवासी 22 वर्षीय धर्मेंद्र पिता सुरेश सिंह अपने मवेशियों को चराने जंगल गया था, तभी झाड़ियों में छिपे बाघ ने अचानक हमला कर दिया। हमले में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बरही वन परिक्षेत्र के अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं ग्रामीणों ने जंगल में गश्त बढ़ाने और बाघ के आतंक को रोकने की मांग की है। इस घटना पर वन विभाग के अधिकारियों का कहना है, कि जब तक पोर्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक वह कैमरे पर कुछ भी नहीं कह सकते है।