Edited By Himansh sharma, Updated: 31 Jul, 2025 11:23 AM

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
गरियाबंद। (फारूक मेमन): छत्तीसगढ़ के गरियाबंद क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। देवभोग के धौराकोट निवासी सुरेन्द्र नागेश के इकलौते बेटे सचिन की डूबने से मौत हो गई। शादी के 9 साल बाद हुआ यह बेटा परिवार की पूरी दुनिया था, लेकिन तीन साल की मासूम सी खुशी अब सदा के लिए छिन गई। डॉकरेल नाला किनारे बसे घर के पास, जहां पत्थर निकालने खुदाई की गई थी, वहीं पानी से भरी खाई में खेलते-खेलते सचिन जा गिरा।
बुधवार की देर शाम खोजबीन के दौरान उसका शव पानी में मिला। दृश्य देख परिजन बदहवास हो गए।सचिन की मौत से पूरे गांव में मातम है, पिता सुरेन्द्र के आंसू थम नहीं रहे है। देवभोग पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
लेकिन एक मासूम की असमय मौत ने सवाल खड़े कर दिए हैं। कि आखिर गड्ढा खोद पत्थर निकालने वाले कौन हैं और इन पत्थरों का क्या उपयोग करते हैं। शासकीय तौर पर जब वह खदान नहीं है तो कौन पत्थर तोड़ रहा है और इसकी रॉयल्टी कहां जाती है सरकार इस पर क्या कर रही है? यह भी एक प्रश्न है।