Edited By Himansh sharma, Updated: 23 Jul, 2025 10:59 AM

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में मंगलवार की देर रात को भीषण सड़क हादसा हुआ है
ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में मंगलवार की देर रात को भीषण सड़क हादसा हुआ है, आपको बता दें कि आगरा - मुंबई नेशनल हाईवे पर एक कार ने कांवड़ियों को टक्कर मार दी, इसके बाद कार पलट गई थी। तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था, जिसे अस्पताल ले जाया गया। यहां पर उसने दम तोड़ दिया दो की हालत अभी गंभीर है।
तीन लोग एक ही परिवार के हैं। यह घटना नेशनल हाईवे के शिवपुरी लिंक रोड स्थित शीतला माता मंदिर गेट के पास की है, घटना मंगलवार देर रात की है, आपको बता दें कि कार की टक्कर के बाद सभी खाई में गिर गए थे। जनकगंज, कंपू, झांसी रोड और माधवगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और सभी को तत्काल अस्पताल भेजा गया।
तीन कावड़ियों को मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि कार की स्पीड काफी तेज थी और अचानक टायर फट गया था ,जिस कारण कार बेकाबू होकर कावड़ियों से टकरा गई और पलट गई। इस हादसे में रमेश ,दिनेश और पूरन की मौत हो गई है, सभी लोग घाटीगांव क्षेत्र के रहने वाले थे फिलहाल पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।