Edited By Himansh sharma, Updated: 03 Aug, 2025 02:52 PM

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक निजी फार्महाउस के स्विमिंग पूल में डूबने से दो बच्चों की मौत का मामला सामने आया है।
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर में एक निजी फार्महाउस के स्विमिंग पूल में डूबने से दो बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। पूरा मामला गांधी नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, गांधी नगर थाना क्षेत्र की समर्थ कॉलोनी में अर्पित यादव नामक व्यक्ति का एक फार्महाउस है, जहां स्विमिंग पूल बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि दो बच्चे बिना बताए फार्महाउस में घुस गए और स्विमिंग पूल में नहाने के लिए कूद गए। इसी दौरान दोनों की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
इस मामले में एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां दो बच्चे शिवम और रवि दुबे मृत अवस्था में मिले। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।