Edited By meena, Updated: 12 Jan, 2026 08:18 PM

उज्जैन पुलिस ने विशेष जागरूकता एवं निगरानी अभियान शुरू किया है। यह अभियान पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है...
उज्जैन (विशाल सिंह) : उज्जैन पुलिस ने विशेष जागरूकता एवं निगरानी अभियान शुरू किया है। यह अभियान पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। अभियान के तहत उज्जैन पुलिस की टीमें वज्र वाहन में सवार होकर शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों, पुलों और संवेदनशील इलाकों में पहुंचीं। महाकाल थाना क्षेत्र, बेगम बाग, तोपखाना और महाकाल ब्रिज जैसे क्षेत्रों में माइक से अनाउंसमेंट कर लोगों को सतर्क किया गया। पुलिस ने साफ तौर पर चेतावनी दी कि चाइनीज मांझा खरीदना, बेचना या इस्तेमाल करना कानूनन अपराध है और ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस टीमों ने शहर के सभी प्रमुख पुलों का निरीक्षण किया और पहले से लगाए गए सुरक्षा तारों व फेंसिंग की स्थिति की जांच की, ताकि चाइना डोर से होने वाली घटनाओं को रोका जा सके। इसके साथ ही पतंग बेचने वाली दुकानों पर पहुंचकर दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए।
अभियान को प्रभावी बनाने के लिए ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की गई। वहीं, दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों से अपने वाहनों में एंटी-डोर सेफ्टी गार्ड लगाने की अपील की गई। पुलिस का कहना है कि इस विशेष अभियान से चाइना डोर पर नियंत्रण लगेगा और लोगों में सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ेगी।