Edited By Himansh sharma, Updated: 27 Jul, 2025 01:24 PM

छतरपुर जिले में बिजावर-पिपट थाना क्षेत्र में एक 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बिजावर-पिपट थाना क्षेत्र में एक 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया गया है कि आरोपी ने बच्ची को पैसे देने का लालच देकर उक्त घटना को अंजाम दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिपट निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति ने अपने ही मोहल्ले की 12 साल की नाबालिग बच्ची को पैसे देने का लालच देकर अपने घर बुलाया और इसके बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला। बच्ची ने जब घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई तो परिजन फौरन उसे साथ लेकर पिपट थाने पहुंचे। थाना प्रभारी राहुल तिवारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की सूचना दी और एक महिला पुलिस अधिकारी से जांच कराई।
जांच के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसडीओपी बिजावर अजय रिठोरिया ने बताया कि मामले की गहन विवेचना की जा रही है, आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।