Edited By meena, Updated: 06 Aug, 2025 03:12 PM

मध्य प्रदेश में रायसेन जिले के सिलवानी-गैरतगंज स्टेट हाईवे 44 पर भीषण सड़क हादसा हो गया...
रायसेन : मध्य प्रदेश में रायसेन जिले के सिलवानी-गैरतगंज स्टेट हाईवे 44 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां सलीम ढाबे के सामने एक तेज रफ्तार ईको कार डंपर के पीछे जा घुसी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो भाइयों चंद्रभान पटेल और सत्यम पटेल की मौके पर ही दुखद मौत हो गई। दोनों चचेरे भाई थे और सागर जिले के गोरझामर गांव के निवासी थे और भोपाल सब्जी लेने जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, ईको कार डंपर में जा घुसी तेज रफ्तार होने के कारण कार डंपर के पीछे फंस गई और लगभग 400 मीटर तक घसीटती चली गई। सूचना पर सिलवानी पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद कार को डंपर से अलग किया और शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा है। डंपर को जब्त कर सिलवानी थाने ले आई है। वहीं मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है।