Edited By meena, Updated: 28 Jul, 2025 01:36 PM

झाबुआ में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जहां कलेक्टर नेहा मीणा की गाड़ी को डंपर ने जबरदस्त टक्कर मार दी...
झाबुआ : झाबुआ: झाबुआ में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जहां कलेक्टर नेहा मीणा की गाड़ी को डंपर ने जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसा नेहा मीणा के बंगले के बाहर हुआ। बंगले से गाड़ी निकलते ही डंपर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे के वक्त कलेक्टर गाड़ी में मौजदू थी। टक्कर से उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि कलेक्टर मैडम बाल-बाल बच गई।
हादसा सुबह करीब 10 बजे से पहले हुआ, जब कलेक्टर नेहा मीना अपने दफ्तर जाने के लिए अपने बंगले से निकली थीं। टक्कर लगते ही कलेक्टर मीणा की गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ते हुए बीच में लगे पोल से जा टकराई। गनिमत रही कि कलेक्टर मीणा, सुरक्षाकर्मी और वाहन चालक बाल-बाल बच गए।
घटना के बाद पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ सड़क सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। डंपर भी जब्त कर थाने पहुंचा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।