Edited By Himansh sharma, Updated: 14 Jul, 2025 06:36 PM

दर्दनाक सड़क हादसे में गाडरवारा में पदस्थ सब इंस्पेक्टर निलेश की मौत हो गई है
रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में नेशनल हाईवे 45 पर रविवार की रात को दर्दनाक सड़क हादसे में गाडरवारा में पदस्थ सब इंस्पेक्टर निलेश की मौत हो गई है। अज्ञात वाहन ने निलेश में टक्कर मार दी थी।
यह घटना रायसेन जिले के बरेली क्षेत्र के ग्राम बटेरा के पास की है। बताया जा रहा है कि निलेश अपने घर जा रहे थे और लिफ्ट लेने की कोशिश कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी।
घटना की जानकारी मिलते ही बरेली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, तत्काल नीलेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली सिविल अस्पताल भेजा गया है परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है। अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।