Edited By Himansh sharma, Updated: 22 Aug, 2025 01:14 PM

शहर के नानाखेड़ी इलाके में बीती रात 32 वर्ष युवक की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है
गुना। (मिसबाह नूर): शहर के नानाखेड़ी इलाके में बीती रात 32 वर्ष युवक की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है। कैंट पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों के हिरासत में ले लिया है जबकि कुछ आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कोल्हूपुरा निवासी अनिल करोसिया पर गुरुवार रात लगभग 9:00 बजे नानाखेड़ी खाद वितरण केंद्र के पास 4 से 5 लोगों ने हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने मारपीट करने के साथ ही अनिल पर किसी धारदार हथियार से कई वार किए हैं, जिसमें अनिल का एक हाथ बुरी तरह जख्मी हुआ और पेट पर भी कुछ घाव हुए। इसके बाद बहुत ज्यादा खून बहने की वजह से अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर अनिल के परिजन पहुंचे और उसके शव को ऑटो में रखकर जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों और कुछ स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मृतक के बड़े भाई का आरोप है कि हमले में चार से पांच लोग शामिल थे। उसने पुलिस को आरोपियों के नाम भी बताए हैं। मृतक के परिजनों ने आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर तत्काल बुलडोजर चलाने और उन्हें फांसी देने की मांग की है। वहीं मृतक अनिल करोसिया के शव का पोस्टमार्टम पुलिस की मौजूदगी में शुक्रवार को जिला अस्पताल में कराया गया है। पुलिस परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।