कीड़ा लगा है कहकर मासूम के कान से बाली नोंच ले गया दरिंदाः गुना में स्कूल के सामने अमानवीय वारदात

Edited By Himansh sharma, Updated: 22 Aug, 2025 05:11 PM

earring pulled out from a student s ear in guna

राधा कॉलोनी में शर्मनाक और अमानवीय वारदात को अंजाम देते हुए एक शख्स 9 वर्षीय छात्र के कान से सोने की बाली नोंच ले गया।

गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना शहर की राधा कॉलोनी में शर्मनाक और अमानवीय वारदात को अंजाम देते हुए एक शख्स 9 वर्षीय छात्र के कान से सोने की बाली नोंच ले गया। बालक के कान पर जख्म हो गया है। घटना के बाद अभिभावक ने शहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज तो ले गई लेकिन बालक के साथ अमानवीय वारदात करने वाले शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की है। जिसने भी इस घटना का वीडियो देखा वह आरोपी को दुर्दांत और शैतान कहने पर विवश हो गया है।

PunjabKesariआपको बता दें कि पूरा घटनाक्रम गुरुवार दोपहर लगभग 2 बजकर 30 मिनट पर सामने आया है। राधा कॉलोनी निवासी उम्मेद सिंह रजक का लगभग 9 वर्षीय पुत्र देव रजक अपने स्कूल न्यू लाइफ पब्लिक के एक छात्र से कॉपी लेने गया था। पिता उम्मेद के मुताबिक देव अपनी कॉपी स्कूल में ही भूल गया था। वापस लौटने के दौरान उसके साथ एक अन्य बालक भी मौजूद था। स्कूल के ठीक सामने एक युवक देव के नजदीक आया और कहने लगा कि देव के कान में कीड़ा लगा हुआ है। मासूम देव ने आरोपी की नीयत भांप ली थी और वह मना करते हुए उससे दूर जाता रहा लेकिन आरोपी जबरन देव के नजदीक पहुंचा और कीड़ा निकालने के बहाने उसकी बाली नोंच ली। 

मासूम देव दर्द से कराह उठा। उसने तुरंत अपने पिता को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे देव के पिता ने शहर कोतवाली पुलिस को फोन करके बुलाया। पीड़ित छात्र देव के पिता उम्मेद का आरोप है कि स्कूल के ठीक सामने उनके पुत्र के साथ क्रूरता की गई, लेकिन स्कूल का स्टाफ या अन्य कोई व्यक्ति उसे बचाने के लिए नहीं पहुंचा। छात्र देव रजक के पिता ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि पुलिस आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इतना ही नहीं सीसीटीवी कैमरे के फुटेज उपलब्ध होने के बावजूद पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!