Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Aug, 2025 04:27 PM
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के एक छोटे से गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब मंदिर निर्माण के लिए खुदाई के दौरान जमीन से सोने जैसे चमकदार सिक्के निकलने लगे। देखते ही देखते यह खबर पूरे गांव में फैल गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों का मानना है कि यह कोई सदियों पुराना खजाना हो सकता है, जो अब जाकर धरती की सतह पर आया है।
कैसे मिली खजाने की पहली झलक
मामला पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के सागौरिया गांव का है। यहां के पूर्व सरपंच संतोषी लाल धाकड़ अपने पुराने मकान के पास हनुमान मंदिर का निर्माण कार्य करवा रहे थे। सोमवार सुबह जब मजदूर नींव की खुदाई कर रहे थे, तभी फावड़े की चोट से कुछ धातु जैसी चमक दिखी। जब मिट्टी हटाई गई, तो वहां से एक के बाद एक करके करीब दो दर्जन से ज्यादा सिक्के निकल आए।
ग्रामीणों का कहना है कि सिक्कों का आकार गोल है और उन पर कुछ निशान भी उकेरे गए हैं, जो काफी पुराने लग रहे हैं। गांव के बुजुर्ग मानते हैं कि यह सिक्के शायद किसी राजा-महाराजा के खजाने का हिस्सा हो सकते हैं, जो सालों पहले जमीन में दबा दिया गया होगा।
गांव में मचा हंगामा
खजाना मिलने की खबर फैलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग वहां पहुंचने लगे और कई ग्रामीणों ने खुदाई में मदद भी शुरू कर दी। कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बनाने में जुट गए, जबकि कुछ पुराने खजाने की कहानियां सुनाते नजर आए।
एक ग्रामीण ने बताया, “हमने सिर्फ फिल्मों में देखा था कि जमीन से खजाना निकलता है, लेकिन अब अपनी आंखों से देख लिया। कौन जानता है, यहां और भी कुछ दबा हो।”
पुलिस और प्रशासन की एंट्री
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन और पुलिस की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने खुदाई में मिले सभी सिक्कों को जब्त कर सुरक्षित कर लिया है। फिलहाल सिक्कों को लैब में भेजा जाएगा, ताकि उनकी धातु, शुद्धता और ऐतिहासिक महत्व की जांच हो सके।
थाना प्रभारी का कहना है कि, “खुदाई से निकले सभी सिक्के सील कर दिए गए हैं। प्राथमिक जांच में ये धातु सोने जैसी लग रही है, लेकिन असली स्थिति जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी।”
जांच के बाद खुलेंगे रहस्य
पुरातत्व विभाग की टीम भी इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह जगह कभी किसी पुराने साम्राज्य का हिस्सा रही होगी और संभावना है कि यह सिक्के उस दौर के खजाने से जुड़े हों।
गांव के लोग इस घटना को लेकर बेहद उत्साहित हैं और अब हर कोई इस इंतजार में है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद इस खजाने का राज़ क्या निकलेगा।
गांव में गूंज रही चर्चा
इस घटना के बाद से गांव में एक ही चर्चा है – “कहीं यहां पूरा खजाना तो नहीं दबा हुआ?” कुछ लोग अब भी उस जगह पर खुदाई करने की तैयारी कर रहे हैं, जबकि पुलिस ने इलाके में खुदाई पर रोक लगा दी है।