Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Aug, 2025 03:25 PM

मध्य प्रदेश में परिसीमन विभाग की रिपोर्ट के बाद विधानसभा सीटों में बढ़ोतरी के संकेत मिल रहे हैं।
भोपाल। मध्य प्रदेश में परिसीमन विभाग की रिपोर्ट के बाद विधानसभा सीटों में बढ़ोतरी के संकेत मिल रहे हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के पदभार संभालने के बाद से पार्टी संगठन ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। बुधवार को भोपाल में हुई संगठनात्मक बैठक में 31 टेबलों पर अलग-अलग जिलों के प्रभारी मंत्री मौजूद रहे। बैठक में उन्हें यह निर्देश भी दिए गए कि वे अपने-अपने जिलों का लगातार दौरा करें और नियमित बैठकें आयोजित करें।
2028 चुनाव से पहले बदल सकता है समीकरण
प्रदेश की राजनीति में चर्चा है कि 2028 विधानसभा चुनाव से पहले परिसीमन की रिपोर्ट आ सकती है। मौजूदा समय में 230 विधानसभा सीटें हैं, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि यह संख्या बढ़कर करीब 280 सीटों तक पहुंच सकती है। इंदौर जिले की बात करें तो यहां फिलहाल 9 सीटें हैं, लेकिन परिसीमन के बाद यह बढ़कर 12 सीटें हो सकती हैं।
लोकसभा सीटों में भी बदलाव संभव
केवल विधानसभा ही नहीं, बल्कि 2029 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संसदीय सीटों में भी बढ़ोतरी की योजना पर काम चल रहा है। सूत्रों के अनुसार, इंदौर जिले में लोकसभा की सीटें एक से बढ़कर दो हो सकती हैं।
कांग्रेस ने भी परिसीमन को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिला स्तर पर समितियां गठित कर दी गई हैं, और इस काम की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा को सौंपी गई है। साथ ही 2027 तक चलने वाली जनगणना प्रक्रिया भी इस पूरी कवायद का अहम हिस्सा होगी।