Edited By Desh sharma, Updated: 27 Aug, 2025 10:48 PM

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक बेहद ही हैरान करने वाली घटना सामने आई है। पालतू कुत्ते के गुम होने पर कांस्टेबल को गुस्साए रिजर्व इंस्पेक्टर (RI) ने जमकर पीटा । जानकारी के मुताबिक कांस्टेबल राहुल चौहान ने बताया कि उसकी ड्यूटी आरआई सौरभ कुशवाहा के...
खरगोन (MP DESK): मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक बेहद ही हैरान करने वाली घटना सामने आई है। पालतू कुत्ते के गुम होने पर कांस्टेबल को गुस्साए रिजर्व इंस्पेक्टर (RI) ने जमकर पीटा । जानकारी के मुताबिक कांस्टेबल राहुल चौहान ने बताया कि उसकी ड्यूटी आरआई सौरभ कुशवाहा के सरकारी आवास पर लगी थी। घटना 23 अगस्त रात 10 बजे की है जब आरआई कुशवाहा घर आए और उनके आने के बाद कांस्टेबल राहुल क्वार्टर पर आ गया । लेकिन देर रात आरआई ने फोन करके तुरंत आने को कहा। रात करीब 1 बजकर 20 मिनट पर रिजर्व इंस्पेक्टर गाड़ी लेकर आए और उसको बैठाकर अपने बंगले पर ले आए ।बंगले पर पहुंचते ही मोबाइल छीनकर मारपीट करने लगे। गुस्साई RI ने पूछा क कुत्ता कहा है? उनकी कोई बात नहीं सुनी गई और लगातार मारपीट करते रहे।
जातिवाचक गालियों के साथ ही अपशब्द बोलते रहे, मारपीट के बाद उन्हें मेडिकल के लिए खरगोन जिला अस्पताल ले जाया गया । लेकिन वहां पर सिर्फ अल्कोहल का परीक्षण किया गया बाकि चोटों का कोई परीक्षण नहीं हुआ कांस्टेबल राहुल चौहान का कहना है कि RI की पत्नी ने धमकी देते हुए कहा कि अगर उनका कुत्ता ढूंढकर नहीं दिया तो उसको नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। कास्टेबल राहुल का ये भी आरोप है कि आरआई ने उन्हें आदिवासी होने के चलते काफी अपशब्द कहे।
घटना के बाद जेएस संगठन और कांस्टेबल के घरवाले जब अजाक थाने में पहुंचे तो वहां FIR लिखने से मना कर दिया गया। लिहाजा कांस्टेबल राहुल चौहान ने थाना प्रभारी से RI और उसकी पत्नी के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की मांग की है ।

वहीं इस मामले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल हैं और आरआई को तत्काल सस्पेंड कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। अरुण यादव ने कहा है कि क्या अब मप्र में पुलिस आरक्षक बंगले पर बच्चे एवं कुत्ते भी संभालेंगे ? यह सिर्फ राहुल चौहान पर हमला नहीं, बल्कि पूरे आदिवासी समाज का अपमान है । लिहाजा एक कुत्ते के लिए कांस्टेबल से मारपीट करने का ये मामला प्रदेश में काफी चर्चा में है ।