Edited By Himansh sharma, Updated: 20 Aug, 2025 12:02 PM

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक इंजीनियर ने पानी नहीं मिलने पर अपनी पत्नी की पीट - पीट कर हत्या कर दी.
सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक इंजीनियर ने पानी नहीं मिलने पर अपनी पत्नी की पीट - पीट कर हत्या कर दी.और शव को ठिकाने लगाने के लिए प्रयागराज ले जाकर इलेक्ट्रिक शवदाहगृह में अंतिम संस्कार कर दिया.घटना 16 अगस्त शनिवार की है.दो दिन के भीतर पुलिस ने हत्या का खुलासा कर लिया है.घटना वाले दिन सुबह लगभग साढ़े 4 बजे आरोपी ने पत्नी से पानी मांगा था.पानी नहीं मिलने पर पत्नी अभाव्या से मारपीट की और किचन के प्लेटफॉर्म पर उसका सिर पटक कर उसकी हत्या कर दी.इसके बाद शव को कंबल में लपेटकर कार की पिछली सीट पर डाल दिया.पुलिस ने आरोपी निखिल दुबे और उसकी मां दुर्गेश्वरी देवी को यूपी के प्रयागराज से गिरफ्तार किया है.
मामला एनटीपीसी कॉलोनी विंध्यनगर का है.आरोपी का परिवार यूपी के प्रयागराज के शास्त्रीनगर का रहने वाला है.आरोपी निखिल दुबे सिंगरौली में एल एंड टी कंपनी में जॉब करता था.साथ में उसकी मां और एक बच्ची भी थी.पत्नी अभाव्या की हत्या के बाद आरोपी इंजीनियर निखिल दुबे की मां ने पत्नी के मायके वालों को फोन पर बताया था कि वह गिर कर मर गई है.शव लेकर प्रयागराज जा रहे हैं. अभाव्या के मायके वाले यूपी के फतेहपुर से प्रयागराज उसके ससुराल पहुंचे तो आसपास के लोगों ने बताया कि यहां चार माह से कोई नहीं रह रहा है.इसके बाद सिंगरौली में भी अभाव्या के क्वार्टर पर ताला बंद मिला.आरोपी और उसकी मां का फोन स्विच ऑफ था.तब अभाव्या के पिता सुनील दुबे ने विंध्यनगर थाने में जाकर सूचना दी.पुलिस के सामने अभाव्या के पिता ने हत्या की आशंका जाहिर की थी.
शिकायत के बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर विवेचना शुरू की.आरोपी के एनटीपीसी क्वार्टर की तलाशी की गई लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला.विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी निखिल दुबे ने शंकरघाट में मृतका के अंतिम संस्कार की सूचना कंपनी के एचआर को दी है. इसी आधार पर पुलिस ने आरोपी इंजीनियर और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने निखिल दुबे से शंकरघाट के शवदाह गृह की पावती भी बरामद की है.न्यायालय ने आरोपी की मां दुर्गेश्वरी देवी को जेल भेज दिया है.निखिल दुबे को रिमांड पर लेकर पुलिस घटना से जुड़े अन्य साक्ष्य जुटा रही है.