Edited By Himansh sharma, Updated: 11 Aug, 2025 07:51 PM

मध्य प्रदेश के मंडला जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है
मंडला। (अरविंद सोनी): मध्य प्रदेश के मंडला जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मोतीनाला थाना क्षेत्र के ग्राम बिलाई खार में बड़े पापा और फूफा ने मिलकर अपने रिश्ते के भतीजे की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। यह घटना कजलिया के त्योहार पर सामने आई जहां एक पारिवारिक विवाद ने भयावह रूप ले लिया। खाते-पीते समय हुए विवाद के कारण एक 30 वर्षीय युवक को मौत के घाट उतार दिया गया।