Edited By meena, Updated: 05 Aug, 2025 12:35 PM

गरियाबंद की नगर पंचायत कोपरा में प्रेम प्रसंग के चलते एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है...
गरियाबंद (फारूक मेमन) : गरियाबंद की नगर पंचायत कोपरा में प्रेम प्रसंग के चलते एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। यह घटना 25 जुलाई की है, लेकिन मामला अब पुलिस की जांच में उजागर हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत कोपरा निवासी चुम्मन साहू की पत्नी प्रतिमा साहू का लंबे समय से गांव के ही रहने वाले और बिजली विभाग में कार्यरत दौलत राम पटेल से प्रेम संबंध था। चुम्मन साहू और दौलत राम एक ही विभाग में कार्य करते थे, जिससे दौलत का उनके घर आना-जाना था और इसी दौरान प्रतिमा और दौलत की नजदीकियां बढ़ गईं।
पति को इस संबंध की भनक लग चुकी थी, जिसके चलते पति-पत्नी में अक्सर विवाद होने लगे थे। इसी बीच पत्नी और उसके प्रेमी ने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। 25 जुलाई को दौलत राम ने चुम्मन साहू को इतनी शराब पिलाई कि वह बेहोश हो गया और उसे घर भेज दिया गया। चुम्मन साहू गहरी नींद में सो गया, तभी देर रात दौलत राम घर पहुंचा। उसने तकिया चुम्मन साहू के मुंह पर रखकर दबा दिया, जबकि प्रतिमा ने पति के पैर दबाकर उसकी मदद की। दम घुटने से चुम्मन साहू की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद प्रेमी चुपचाप घर से निकल गया। घर के लोगों को लगा कि चुम्मन साहू की मौत अधिक शराब पीने से हुई है, और अगले दिन गांव में यही बात फैला दी गई। यहां तक कि अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।

लेकिन चुम्मन साहू के पिता को बेटे की मौत पर शक हुआ। उन्होंने पांडुका थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच में पत्नी प्रतिमा साहू ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि इस वारदात में उसका प्रेमी भी शामिल था। आज पांडुका पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।