Edited By meena, Updated: 02 Dec, 2025 01:12 PM

मध्य प्रदेश में बीजेपी नेताओं की दबंगई के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताज़ा घटना सिंगरौली जिले से सामने आई है, जहां भाजपा नेता वीरेंद्र पाठक पर एक युवक...
सिंगरौली : मध्य प्रदेश में बीजेपी नेताओं की दबंगई के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताज़ा घटना सिंगरौली जिले से सामने आई है, जहां भाजपा नेता वीरेंद्र पाठक पर एक युवक को अपनी स्कॉर्पियो से कुचलने की कोशिश करने का गंभीर आरोप लगा है। घटना का वीडियो और सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल फुटेज में कथित तौर पर दिख रहा है कि आरोपी नेता अपनी स्कॉर्पियो को तेज रफ्तार से पीड़ित युवक अरविंद कुमार की ओर मोड़ता है और उसे मारने के लिए दौड़ाता है। अरविंद किसी तरह खुद को बचाकर एक तरफ हटता है। पीड़ित का कहना है कि घटना जान से मारने की नीयत से की गई।
घटना के बाद अरविंद कुमार ने खुटार चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि नेता ने पहले उनके साथ गाली-गलौज की और फिर कार चढ़ाने की कोशिश की।

मामले पर सीएसपी पुन्नू परस्ते ने कहा कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो और मौके की परिस्थितियों को जांच में शामिल किया जा रहा है, और “प्राथमिक जांच के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।” इससे पहले भी प्रदेश में कई BJP नेताओं की दबंगई और विवादित व्यवहार के मामले सुर्खियों में रह चुके हैं, जिससे विपक्ष सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है।