सनकी आशिक की खौफनाक साजिश, प्रेमिका के घर पार्सल में भेज दिया BOMB

Edited By meena, Updated: 16 Aug, 2025 07:58 PM

a crazy lover s horrifying conspiracy sent a bomb in a parcel to his girlfriend

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में सनकी आशिक़ की खतरनाक साजिश का पर्दाफाश हुआ है...

खैरागढ़ (हेमंत पाल) : छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में सनकी आशिक़ की खतरनाक साजिश का पर्दाफाश हुआ है। जिसने एक तरफा प्यार और सनक के चलते मौत का प्लान बना दिया। आरोपी ने एक महिला के पति को मारने के लिए पार्सल के जरिए बम भेज दिया, हालांकि इससे पहले की उसका प्लान सफल होता वह पकड़ा गया। पुलिस ने उसके पास से 2 किलो बारूद से बना पार्सल बम बरामद किया है साथ ही उसके सात साथियों को गिरफ्तार किया है।

PunjabKesari

एकतरफा प्यार… सनक… और फिर मौत का प्लान!

खैरागढ़ से ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसे जानकर हर कोई हैरान है।  सनकी आशिक में एकतरफा प्यार में पागल होकर एक महिला के पति को मारने के लिए स्पीकर में छिपाकर पार्सल के जरिए बम  भेज दिया। लेकिन किस्मत ने साथ दिया और एक बड़ा हादसा टल गया।"

गिफ्ट समझ कर खोला गया था जो पार्सल, वो निकला खूनी साजिश का जिंदा सबूत

गंडई निवासी अफसार खान के नाम एक गिफ्ट-पैक आया था। पार्सल पाने वाले ने पार्सल खोला तो उसमें से होम थिएटर निकला। पर जैसे ही उसे उठाया – अफसार को कुछ अजीब लगा। स्पीकर भारी था और पावर पिन टूटा हुआ।

पेशे से इलेक्ट्रिशियन अफसार को हुआ शक

जैसे अफसार ने स्पीकर खोला, उसके होश उड़ गए। स्पीकर के अंदर जिलेटिन की छड़ें, तारों से जुड़ा डिटोनेटर था जो – पूरा IED बम की तरह था।

पुलिस को दी गई जानकारी

अफसार ने जैसे कैसे होश संभाला और बम स्क्वॉड को सूचना थी। मौके पर पहुंची स्कवॉड टीम ने तत्काल पूरे इलाके को सील कर दिया गया।

PunjabKesari

जांच में सामने आया – ये था एक सनकी आशिक़ की खतरनाक साजिश।

पुलिस मामले की तह तक पहुंची तो पता चला कि विनय वर्मा नाम के युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका के पति को मारने के लिए, इंटरनेट से बम बनाना सीखा। होम थिएटर के अंदर बम लगाया और उसे इंडिया पोस्ट के फर्जी लोगों के साथ भेज दिया।

अफसार और उसके सात साथी आरोपी गिरफ्तार

साजिश में विनय अकेला नहीं था। उसका साथ देने वाले सात आरोपी गिरफ्तार हुए। किसी ने फंड दिया, किसी ने डिलीवरी की, किसी ने फर्जी डॉक्युमेंट बनाए और किसी ने विस्फोटक पहुंचाया। पुलिस ने 60 जिलेटिन स्टिक और 2 डिटोनेटर भी बरामद किए हैं।

2 किलो IED
60 जिलेटिन स्टिक
2 डिटोनेटर
फर्जी इंडिया पोस्ट लोगो

PunjabKesari

गिरफ्तार आरोपी

1. विनय वर्मा – मास्टरमाइंड
2. परमेंश्वर वर्मा – फाइनेंसर
3. गोपाल वर्मा – डिलीवरी
4. खिलेश वर्मा – फर्जी डॉक्युमेंट्स
5. घासीराम वर्मा – सप्लाई कॉर्डिनेशन
6. दिलीप धिमर – विस्फोटक सप्लायर
7. गोपाल खेलवार – नेटवर्क में सहयोगी

जिसने भी जाना हैरान रह गया

गंडई की इस घटना ने पूरे खैरागढ़ को हिला कर रख दिया। लोग हैरान हैं कि एकतरफा प्यार में पागल एक युवक इतनी बड़ी साजिश कैसे रच सकता है। पुलिस ने इसे सिर्फ एक हत्या की कोशिश नहीं, बल्कि अवैध विस्फोटक नेटवर्क का भंडाफोड़ बताया है।

एक और सवाल उठता है – अगर अफसार खान ने वो पार्सल प्लग-इन कर दिया होता… तो क्या होता?

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!