कांस्टेबल गर्लफ्रेंड से पैसे लेकर की पढ़ाई! सालों तक किया शोषण, 3 बार कराया गर्भपात! डिप्टी कलेक्टर बनते ही छोड़ा..धोखेबाज अफसर की पूरी कहानी

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 20 Aug, 2025 04:41 PM

constable girlfriend bore the cost of studies got abortion done 3 times

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने सभी के होश उड़ा रखे हैं। यह कहानी है एक महिला आरक्षक की, जिसने अपने प्रेमी के सपनों को साकार करने के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया पढ़ाई का खर्च, भावनात्मक सहारा और यहां तक कि खुद...

बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने सभी के होश उड़ा रखे हैं। यह कहानी है एक महिला आरक्षक की, जिसने अपने प्रेमी के सपनों को साकार करने के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया पढ़ाई का खर्च, भावनात्मक सहारा और यहां तक कि खुद का भविष्य। लेकिन जब वही प्रेमी डिप्टी कलेक्टर की कुर्सी तक पहुंचा, तो रिश्तों की किताब का पन्ना पलट गया।

आठ साल का रिश्ता, लेकिन अंत विश्वासघात
पीड़िता ने बताया कि साल 2017 में पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात दिलीप उइके से हुई। दोस्ती प्यार में बदली और फिर उसने पूरा जीवन उसके नाम कर दिया। पढ़ाई से लेकर कोचिंग तक का खर्च उठाया। डिप्टी कलेक्टर बनने की राह में हर कदम पर उसका साथ दिया। लेकिन लड़के को जब सफलता मिली, तब उसने लड़की को धोखा दे दिया।

तीन बार गर्भवती, तीनों बार जबरन गर्भपात
महिला आरक्षक ने आरोप लगाते हुए कहा है कि दिलीप ने शादी का झांसा देकर करीब आठ साल तक शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान वह तीन बार गर्भवती हुई। हर बार बहाने बनाकर जबरन गर्भपात कराया गया। कभी बड़ी बहन की शादी का बहाना, तो कभी मकान बनाने की बात कही।

इसे भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड के साथ भागने की फ़िराक़ में थी अर्चना तिवारी, इटारसी के आउटर पर ट्रेन से उतरी, 6 अगस्त को करने वाली थी ये कांड…

अंडमान से वारंगल तक रिश्ते का छलावा

दिसंबर 2024 में वह पीड़िता को अंडमान लेकर गया। वहां भी उसने उसका शारीरिक शोषण किया। वारंगल की यात्राओं में भी यही सिलसिला चलता रहा। मई 2025 में तीसरी बार जब युवती गर्भवती हुई, तो फिर दवाइयां खिलाकर गर्भपात करा दिया।


पैसे और कार में भी किया धोखा
महिला ने बताया कि दिलीप ने मकान बनाने और शादी का सपना दिखाकर उससे बैंक लोन लेकर 3 लाख 30 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। इतना ही नहीं, उसके नाम पर मारुति ब्रेज़ा कार फाइनेंस करवाई और खुद इस्तेमाल करने के बाद उसे अपने नाम पर ट्रांसफर कर लिया।

थाने में दर्ज हुआ मामला
आखिरकार जब वादे और इंतजार का सिलसिला खत्म हुआ, तो महिला आरक्षक ने हिम्मत जुटाकर थाने का दरवाजा खटखटाया। बालोद के डोंडी थाने में आरोपी डिप्टी कलेक्टर दिलीप उइके के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है। मामला अब पुलिस की जांच के अधीन है।

इस खबर को भी पढ़ें- पुलिस-परिवार हैरान: अर्चना तिवारी ने खुद लिखी अपनी गुमशुदगी की स्क्रिप्ट, जानिए क्यों बनाया ये बड़ा प्लान?  

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!