Edited By Himansh sharma, Updated: 10 Aug, 2025 01:15 PM

रक्षाबंधन का महापर्व आस्था विश्वास सेवा के संकल्प के साथ परम्परागत रूप से पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
विदिशा। (शशीकांत जैन): मध्य प्रदेश के विदिशा जिला मुख्यालय पर पुराने जिला चिकित्सालय परिसर में विगत 20 वर्षों से संचालित श्रीहरि वृद्ध आश्रम में रक्षाबंधन का महापर्व आस्था विश्वास सेवा के संकल्प के साथ परम्परागत रूप से पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विदिशा कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने बुजुर्गों के बीच पहुंच कर जहां वृद्ध माताओं से रक्षा सूत्र बंधबाकर उंन्हे उपहार भेंट किये, वही सदैव बुजुर्गों की मदद करने और उनकी रक्षा करने का विश्वास दिलाया। इस अवसर कलेक्टर ने वृद्ध आश्रम संचालन व्यवस्था की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि अपनों से पीड़ित प्रताड़ित और उपेक्षित समाज के वृद्ध जनों के लिए वृद्ध आश्रम एक ऐसा घर है जिसमें समाज और सरकार के सहयोग से बुजुर्गों को आजीवन सम्मान और सुरक्षा मिल रही है, उन्होंने कहा कि वृद्ध आश्रम में हर भारतीय पर्व पर वृद्धजनों को खुशियां देने और उनके अपनों से अधिक प्यार लुटाने का कार्य समाज के लिए प्रेरक और उल्लेखनीय है।
इस अवसर पर कलेक्टर विदिशा ने कहा कि, आज के भौतिक युग मे बुजुर्गो के जीवन मे जंहा खूनी रिश्तों की डोर कमजोर होने रिश्ते समाप्त हुए वही दूसरी और वृद्ध आश्रम जैसी संस्थाए, रिश्तों का अटूट बंधन निभा रही है, जो निश्चित ही समाज को प्रेरणा देती है. इस दौरान वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों को मिठाइयां वितरित की, वही आश्रम के बुजुर्गों ने आपस में रक्षा सूत्र बांधकर एक दूसरे का साथ देने और एक दूसरे की रक्षा करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर राखी के अटूट बंधन को निभाते हुए वृद्ध आश्रम की अध्यक्ष इंदिरा शर्मा और संचालक वेदप्रकाश शर्मा ने भी हमेशा की तरह बुजुर्गों के साथ रक्षाबंधन मनाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर माताओं के बीच उनकी पुत्री के रूप में हमेशा उपस्थित रहने वाली इंदिरा ,शर्मा और भाई तथा पुत्र के रूप में वेद प्रकाश शर्मा की परिवार की तरह उपस्थिति से कुछ वृद्धजन अत्याधिक भावुक हो गए और अपनों की उपेक्षा और प्रताड़ना और अकेलेपन को याद करते हुए रोने लगे ,तो शर्मा दंपत्ति द्वारा बुजुर्गो का जीवन पर्यन्त साथ देने और उनकी रक्षा करने का अटूट विश्वास दिलाया. उल्लेखनीय है , बुजुर्गों ने उन्हें खूब आशीर्वाद, प्रदान किया. कलेक्टर विदिशा ने कहा कि जैसे बुजुर्गों की आंखों में दुख के आंसू आते हैं पर हम जब यहां त्यौहार मनाने आते हैं तो खुशी के आंसू आते हैं और युवा पीढ़ी को भी संदेश है कि ऐसे बुजुर्गों के बीच जाकर खुशी के पर्व को मनाया जाना चाहिए। इस अवसर पर कलेक्टर ने बुजुर्ग माताओं के साथ मंजीरा बजाकर राखी के गीत संगीत कार्यक्रम में भागीदारी की।