कमर में पिस्टल...कहीं नर्गिस तो कहीं उर्वशी बनकर लड़कों को जाल में फंसाया! लाखों-करोड़ों का चूना लगाकर हुई फुर्र

Edited By meena, Updated: 23 Aug, 2025 12:34 PM

honeytrap in khandwa girl absconded after duping man of lakhs and crores

खूबसूरती ऐसी कि कोई भी देखकर मोहित हो जाए, लेकिन फरेब ऐसा कि सारी उम्र पछताना पड़ जाए...

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : खूबसूरती ऐसी कि कोई भी देखकर मोहित हो जाए, लेकिन फरेब ऐसा कि सारी उम्र पछताना पड़ जाए। ये कहानी है एक ऐसी लड़की की जिसके एक नहीं बल्कि तीन से चार नाम है और अब तक वह कई लड़कों को अपने हुस्न के जाल में फंसाकर लाखों करोड़ों का चूना लगा चुकी है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।मामला मध्यप्रदेश के खंडवा के मोघट थाना क्षेत्र का है। जहां शादी के नाम पर एक युवक करोड़ों की ठगी का शिकार हो गया। पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर उस हसीना के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें:  इंदौर में सुबह सुबह दिल दहला देने वाली वारदात, व्यापारी चिराग जैन की घर में घुसकर हत्या

PunjabKesari

दरअसल खानशाहवली कॉलोनी खंडवा के रहने वाले युवक एहतेशाम खान की अपने से दस साल बड़ी युवती निकहत पिता इज्जत हाशमी से साल 2018 में मुलाकात हुई। इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान हुई इस मुलाकात के बाद दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा। हालांकि इस बीच निकहत ने अपनी और परिवार की कई परेशानियां बताते हुए एहतेशाम से अलग अलग कई हिस्सों में करीब 20 लाख रु. ले लिए। जिसके बाद साल 2021 में दोनो ने इंदौर में निकाह भी कर लिया। लेकिन शादी के मात्र 17 दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन निकहत पति को धोखा देकर किसी समीर चौहान से अश्लील बातें और चैटिंग करते पकड़ी गयी। पति ने पूछताछ की तो वह मां के घर जाने का कहकर घर से चली गई। उसके जाने के बाद पति ने आलमारी खोली तो उसमें रखे करीब 5 लाख के गहने और दूसरा सामान भी गायब मिला।

PunjabKesari

वहीं एहतेशाम खान ने बताया कि इसके बाद निकहत ने इंदौर के महिला थाने जाकर उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना सहित अन्य मामले दर्ज करवा दिए और तब से ही करीब चार सालों से वह मुझे ब्लैकमेल और प्रताड़ित कर रकम वसूल रही है। निकहत का जब भी जी चाहता है, वह खंडवा आकर एहतेशाम को डरा धमकाकर कभी 50 हजार तो कभी एक लाख रुपए लेकर जाती है। यही नहीं, उसने एक वकील के माध्यम से मुझे धमकाया और इंदौर के पुलिस थाने में मेरे खिलाफ घरेलू हिंसा का केस भी दर्ज करवा दिया।

PunjabKesari

मामला सामने आने के बाद माना जा रहा है कि, निकहत हनीट्रेप गैंग से जुड़ी हुई है। वहीं एहतेशाम ने बताया कि निकहत के पास दो आधार कार्ड हैं। एक निकहत और दूसरा नरगिस के नाम से है। यही नहीं, वह कोलकाता के एक युवक शहरयार चौहान से तो उर्वशी अग्रवाल बनकर मिली थी। इस दौरान शहरयार ने पुलिस को बताया कि, निकहत ने उससे करीब चार करोड़ रुपए ठगे हैं। वह कभी मां तो कभी बहन के इलाज के नाम पर रुपए लेती रही और वह अब भी उसे ब्लैकमेल करती रहती है।

PunjabKesari

इधर मिली जानकारी के अनुसार पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि, आरोपी युवती निकहत ने कोलकाता के एक युवक से भी करीब चार करोड़ ठगे हैं और वह हनीट्रैप गैंग से जुड़ी हुई है। उसने एहतेशाम के अलावा और भी कई युवकों से प्यार के नाम पर निकाह किया है और उन्हें ब्लैकमेल करती रही है। कोलकाता के शहरयार चौहान से भी उसने साल 2020 में नरगिस बनकर शादी की थी। उससे वह किसी ऑनलाइन एप के जरिये मिली थी।

बता दें कि, शहरयार करीब 18 साल का युवक है जबकि निकहत की उम्र 36 साल है। शहरयार को बातों में फंसाकर उसने नरगिस बनकर शादी की थी। वहीं एहतेशाम ने बताया कि निकहत जब भी उसके घर आती है तो उसके साथ एक महिला भी रहती है, जो खुद को वकील बताती है। उसके पास कमर में एक पिस्टल बंधी होती है। वह पिस्टल से मारने की धमकी भी देती है।

PunjabKesari

इधर खंडवा सीएसपी अभिनव बारंगे ने बताया कि 27 वर्षीय युवक एहतेशाम खान की शिकायत पर इंदौर की युवती के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोप है कि युवती ने पूर्व प्रेम संबंध छिपाकर शादी की और कुछ समय पत्नी के रूप में रहने के बाद घर से नकदी और जेवरात ले लिए। इसके साथ ही उसने पूर्व प्रेमी के साथ दूसरा संबंध बनाते हुए दहेज प्रताड़ना के केस में फंसाने की धमकी देकर रुपए की वसूली भी की, साथ ही कोलकाता निवासी एक अन्य युवक से भी करोड़ों की ठगी की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!