Edited By Himansh sharma, Updated: 28 Aug, 2025 11:49 AM

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में अंधमूक बाईपास के पास बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसे ने पुलिस विभाग को हिला कर रख दिया।
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में अंधमूक बाईपास के पास बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसे ने पुलिस विभाग को हिला कर रख दिया। यादव कॉलोनी पुलिस चौकी की टीम एक लड़की को भगाने के मामले में आरोपी को पकड़ने निकली थी, तभी अचानक तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।
इस टक्कर में संजीवनी नगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक अभिषेक शिंदे गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में उनकी मौत हो गई। वहीं, हादसे में एएसआई दानी सिंह नरते और आरक्षक आशुतोष भारती भी बुरी तरह घायल हुए हैं, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी संपत उपाध्याय समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने हादसे में शामिल बोलेरो वाहन की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
हत्या या हादसा? जांच में जुटी पुलिस
सूत्रों के अनुसार, अभिषेक शिंदे पहले भी कई थानों में अपनी सेवाएं दे चुके थे और कई बार अकेले ही अपराधियों से भिड़ चुके थे। बताया जा रहा है कि बुधवार रात टीम सड़क किनारे खड़ी होकर आरोपी के बस से पहुंचने का इंतजार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी।
फिलहाल पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि यह एक साधारण सड़क दुर्घटना थी या फिर किसी ने साजिशन हमला किया है। मामले की गहन जांच जारी है।