Edited By Himansh sharma, Updated: 26 Aug, 2025 12:03 AM

मध्य प्रदेश के खंडवा में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे सोमवार दो बाईक की आपस में टक्कर से 3 लोगों की मौत
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे सोमवार दो बाईक की आपस में टक्कर से 3 लोगों की मौत व दो घायल हुए हैं। घटना जिले के धनगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सनावद पुनासा रोड़ पर सुलगांव के पास मसलाए फाटे के पास की बताई जा रही है। जहां दो बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। घटना में दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।वहीं तीसरे युवक को इंदौर ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया है जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घायलों को सनावद अस्पताल लाया गया है । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर करोली चौकी पुलिस पहुंची है। भाजपा नेता दिग्विजय सिंह तोमर मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सड़क पर पड़े मृतकों को लोगों ने सड़क के एक तरफ किया। एक्सीडेंट के बाद यहां काफी चीख पुकार मच गई। बताया जाता है कि दो बाइक की आमने सामने की टक्कर हुई है। मौके पर उपस्थित लोगों ने घायलों की हर संभव मदद की। घटना स्थल पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई, कुछ देर जाम भी लगा रहा।
मृतकों की पहचान करण पिता काशीराम बामनिया और अजय पिता राजू बामनिया के रूप में हुई। दोनों चिकढ़ालिया गांव के रहने वाले थे। वे किसी रिश्तेदार के यहां से सनावद लौट रहे थे। दोनों की उम्र करीब 25 साल थी। वहीं तीसरे युवक की पहचान अभिनव पिता श्रवण मोहे (18) के रूप में हुई। मृतक युवकों पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।