तेज रफ्तार ने ली दो जिंदगियां: इंदौर में स्कूल बस ने मचाई तबाही, छात्रा और युवक की मौके पर मौत

Edited By Himansh sharma, Updated: 20 Aug, 2025 08:42 PM

high speed took two lives school bus caused havoc in indore

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में तेज रफ्तार और लापरवाही का एक और मामला सामने आया है।

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में तेज रफ्तार और लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। अंतिम चौराहा बड़ा गणपति के पास मिडकैप स्कूल की बस ने अचानक नियंत्रण खो दिया और कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक छात्रा और एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई, जबकि ऑटो चालक समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

PunjabKesariजानकारी के मुताबिक, मिडकैप स्कूल की बस में कई बच्चे सवार थे। बस ड्राइवर तेज गति से गाड़ी चला रहा था और अचानक नियंत्रण खो बैठा। सबसे पहले उसने स्कूल से बाहर निकल रही बच्ची को टक्कर मारी, फिर एक्टिवा सवार सॉफ्टवेयर इंजीनियर सारांश को रौंद दिया। इतना ही नहीं, आगे जाकर उसने एक ऑटो रिक्शा को भी जोरदार टक्कर मारी, जिससे ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के बाद ड्राइवर बस वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान छात्रा मानसी और सॉफ्टवेयर इंजीनियर सारांश ने दम तोड़ दिया।

एडिशनल DCP आलोक शर्मा ने बताया कि हादसे के वक्त बस तेज रफ्तार में थी और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ड्राइवर काफी तेज गति से बस चला रहा था, जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!