Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Aug, 2025 01:44 PM

मध्य प्रदेश के खंडवा में कार व बाइक की जोरदार टक्कर हो गई ,घटना में बाईक सवार युवक घायल हो गया था
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा में कार व बाइक की जोरदार टक्कर हो गई ,घटना में बाईक सवार युवक घायल हो गया था। जिसे ग्रामीण जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया है।
पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है। दरअसल घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के जसवाड़ी से दीपला रोड़ रविवार रात की बताई जा रही है। ग्राम दीपला से असलम मंसूरी (55) बाइक लेकर जसवाड़ी रोड से गुजर रहे थे। तभी सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी।
मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।