Edited By meena, Updated: 11 Aug, 2025 05:31 PM

मध्य प्रदेश के खंडवा में चोरों ने मंदिर को भी नहीं छोड़ा। जहां एक नकाबपोश चोर ने चांदी के छत्र, मूर्तियां 40 हजार नगदी सहित चार लाख
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा में चोरों ने मंदिर को भी नहीं छोड़ा। जहां एक नकाबपोश चोर ने चांदी के छत्र, मूर्तियां 40 हजार नगदी सहित चार लाख चुराकर फरार हो गया। पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई।
दरअसल, आनंद नगर स्थित खाटूश्याम मंदिर में रविवार सोमवार की दरमियानी रात करीब 1:30 एक नकाबपोश चोर सब्बल लेकर घुसा। चोर ने पहले मुख्य गेट का ताला तोड़ा, फिर पट खोलकर सीधे गर्भगृह तक पहुंचा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम ने शुरू की जांच घटना की सूचना मिलते ही मोघट रोड थाना क्षेत्र की रामेश्वर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। सुबह करीब 11 बजे चौकी प्रभारी सुभाष नावड़े ने मंदिर पहुंचकर सेवादारों से जानकारी ली और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। बाद में डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम को बुलाया गया, जिन्होंने रेलवे ट्रैक के किनारे सर्चिग शुरू की।