Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Aug, 2025 11:38 AM

सोहागपुर थाना क्षेत्र के कोटमा वार्ड क्रमांक 3 स्थित सोनी कॉम्प्लेक्स में बीती रात चोरी की एक बड़ी वारदात हुई।
शहडोल। (कैलाश लालवानी): सोहागपुर थाना क्षेत्र के कोटमा वार्ड क्रमांक 3 स्थित सोनी कॉम्प्लेक्स में बीती रात चोरी की एक बड़ी वारदात हुई। नकाबपोश चोरों ने कृतिका ज्वेलर्स को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने दुकान के बाहर लगे तीन CCTV कैमरों के वायर काट दिए, फिर शटर तोड़कर अंदर घुस गए।
दुकान के संचालक चिंतामणि सोनी (64), निवासी ग्राम कोटमा, ने पुलिस को बताया कि वे अपने बेटे रामभुवन सोनी और दामाद रविकांत सोनी के साथ यह दुकान चलाते हैं। रोज़ाना की तरह वे रात 8 बजे दुकान बंद करके घर चले गए थे। सुबह करीब 6 बजे पड़ोसी राजकिशोर मिश्रा ने फोन पर सूचना दी कि दुकान का शटर खुला है और ताले टूटे हुए हैं।

सूचना मिलते ही संचालक अपने बेटे के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि शटर उखड़ा हुआ था और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि चोर पुराने आभूषणों समेत सभी कीमती जेवरात ले गए हैं। उन्होंने तुरंत सोहागपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल का मुआयना किया गया और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि चोरी का एक CCTV फुटेज मिला है और टेक्निकल एविडेंस के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।